नागपुर- दिवाली के मद्देनजर शहर के सभी बाजारों में भीड़ बढ़ चुकी है. बर्डी मार्केट, इतवारा, गांधीबाग सभी जगहों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लक्ष्मी मूर्ति, रंगोली और लैंप के लिए भी ग्राहक बाजारों में पहुंच रहे है. मंदी के कारण ऐसा माना जा रहा था की बाजारों में भीड़ कम होगी. लेकिन जिस तरह से बाजारों में भीड़ दिखाई दे रही है. इसे देखकर यह समझा जा सकता है की आम नागरिकों पर मंदी का ज्यादा असर नहीं हुआ है. दिवाली को अभी तीन से चार दिन बाकी है. दिवाली करीब आनेपर और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है. कपड़ो की दूकान, बर्तन की दूकान, और अन्य सामानो की दुकानों में भी खरीददारी के लिए पहुंचे ग्राहक दिखाई दे रहे है.
Published On :
Wed, Oct 23rd, 2019
By Nagpur Today
दिवाली के मौके पर बाजारों में दिखी ग्राहकों की रौनक
Advertisement