Published On : Thu, Feb 26th, 2015

कन्हान : मराठी बहने मजबूत बने – सिंधुताई सपकाल

Advertisement

Sindhutaai Sapkaal  (2)
कन्हान (नागपुर)। मेरी मराठी महाराष्ट्रीयन बहनों मजबूत बनो, देश, राज्य, गांव, परिवार इन सबकी जिम्मेदारी तुम पर है. जिससे अपने बर्ताव से, अपने वेशभूषा से योग्य संदेश दुनिया के सामने जाना चाहिए इसकी जिम्मेदारी तुम पर है. शिवाजी का पालन करने वाली जिजाऊ तुम में है. समाज को शिक्षा की ओर ले जाने वाली सावित्री तुम्हारे अंदर है. ऐसा महाराष्ट्र की माई सिंधुताई सपकाल ने शिवजयंती, संत गाडगेबाबा जयंती के उपलक्ष पर मराठा सेवा संघ कन्हान द्वारा आयोजित राजा छत्रपती शिवजी के 385 वे जयंती के उपलक्ष पर आयोजित  कार्यक्रम में व्यक्त किया.

शिवजी जयंती महोत्सव पर 24 फरवरी को आयोजित जाहिर व्याख्यान कार्यक्रम में आशापुरा ट्रेडर्स के सामने साल मशीन के समीप तारसा रोड कन्हान में किया गया. शाम 5 बजे दिनेश ठाकरे जिला अध्यक्ष, म.से.स. नागपुर, की अध्यक्षता में महेश ढवले, सह. संचालक, रेशीम संचानालय, नागपुर प्रमुख अतिथि प्रा. राम वाघ, संस्थापक आकार फाउंडेशन, शरदजी डोनेकर, उपाध्यक्ष जिप नागपुर राजेश ठाकरे, जगदीश पाटिल, विशेष फुटाने, दिनेश इंगोले, शिवमती प्रेमलता जाधव की प्रमुख उपस्थिति में दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिजाऊ ब्रिगेड कन्हान की ओर से जिजाऊ वंदन से कार्यक्रम की शुरुवात की गई.
Sindhutaai Sapkaal  (3)
सिंधुताई सपकाल (माई) का और मान्यवरों का स्वागत किया गया. कन्हान पिपरी नगर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्षा आशा पनीकर, उपाध्यक्ष डा. मनोहर पाठक, नगर सेवक शंकर चहांदे, गेंदलाल काठोके, नरेश बर्वे, राजेश यादव, मनोज कुरडकर, गणेश भोगांडे, अजय लोंढे, नगर सेविका करुणा आष्टानकर, वैशाली डोनेकर, सुषमा चोपकर, अनीता पाटिल, संगीता खोब्रागडे, राखी परते, नीतू गजभिये, तथा विशेष सत्कार गंगाधर निकम, रामभाऊ दिवटे, के.एम. पटेल का माई के हांथों सम्मान किया गया.

इस दौरांन प्रा. राम वाघ और दिनेश ठाकरे ने शिवजी महराज के जीवन पर मार्गदर्शन किया. माई सिंधुताई सपकाल के जाहिर व्याख्यान कार्यक्रम में कन्हान परिसर में अधिक संख्या में उपस्थित जनसमुदाय मंत्रमुग्ध हुआ. कार्यकम का प्रास्ताविक शांताराम जलते ने किया तथा सूत्र संचालन प्रशांत भोयर और सुनंदा दिवटे ने किया. और आभार प्रदर्शन विनोद बांते ने किया.

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Sindhutaai Sapkaal  (4)
कार्यक्रम के सफलता के लिए मराठा सेवा संघ, जिजाऊ ब्रिगेड, संभाजी ब्रिगेड,डा. पं.दे.रा. शिक्षक परिषद, विर भगतसिंग विद्यार्थी परिषद, कन्हान पत्रकार संघ आदि के प्रभाकर महाजन, प्रशांत भोयर, शांताराम जलते, मोतीराम रहाटे, संदीप कुकटे, सुभाष धुलस, रामराव जामदार, पंकज लोखंडे, ताराचंद निमब्लाकर, शंकरराव ठवकर, प्रशांत मसार, संजय शेंदरे, छायाताई नाईक, सुषमा बांते, विजया काले, कमला गोतमारे, गोदावरी नागरे, किरण ठवकर, पुष्पा लांडगे, शोभा केने, मंदा महाजन, आशा रायपुरे, लता जलते, प्रमिला मते, कमल जामदार, रूपाली डांगे ने प्रयास किया.

Sindhutaai Sapkaal  (1)

Advertisement
Advertisement