Published On : Wed, Dec 14th, 2016

मराठा आरक्षण मुद्दे पर विधानपरिषद का कामकाज दिनभर के लिए स्थगित

Advertisement

vidhan-bhavan-building-1

नागपुर : मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से बुधवार को विधानपरिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। विपक्ष ने मराठा आरक्षण चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव सदन में लाया जिसे ख़ारिज कर दिया गया। विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही को चार बार स्थगित किया गया जिसके बाद सभापति ने कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।

स्थगन प्रस्ताव नकारे जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा नहीं फैसला देने की माँग की। जबकि काँग्रेस के सदस्य शरद रणपिसे ने सरकार पर विश्वासघात किये जाने का आरोप लगाया। जनार्दन चांदुरकर ने बोलते हुए कहाँ की तमिलनाडू में 69 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है एक राज्य में यह व्यवस्था है तो महाराष्ट्र में ऐसा कु नहीं हो सकता। सरकार ने मराठा, मुस्लिम सुर धनगर समाज को धोखा दिया है। विधानभवन सर्वोच्च है यही से कानून बनते है कोर्ट के आदेश पर ही चला जाये यह सही नहीं सरकार अपने स्तर पर भी प्रयास कर सकती है।

Gold Rate
Wednesday 19 March 2025
Gold 24 KT 88,900 /-
Gold 22 KT 82,700 /-
Silver / Kg 101,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विपक्ष के आरोपो का जवाब देते हुए सदन के नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहाँ की मोर्चे के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपना निवेदन सौपा है उन्होंने खुद भी आंदोलनकारियों से चर्चा की है सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख रखती है और मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आज विधानभवन में जो मोर्चा निकाला गया है इस वजह से सरकार और मराठा समाज के बीच टकराव ख़त्म हुआ है। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement