Advertisement

File Pic
नागपुर : गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील में राजोली गांव के पूर्व माध्यमिक जिला परिषद स्कूल में नक्सलवादियों ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले काला झंडा फहरा दिया। जिसके बाद पुलिस की ओर से सुबह बॉम्ब स्क्वाड की मदद से स्कूल परिसर में जांच की गयी और बाद में स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षको और गांववालों की मौजूदगी में भारतीय तिरंगा फहराया गया। नक्सलवादियो की ओर से बैनर लगाए गए थे। पुलिस की ओर से बैनर कब्जे में लिया गया है। दलम कमिटी की ओर से यह बैनर लगाए गए थे।