Published On : Tue, Oct 23rd, 2018

सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह के अवसर पर रेलवे के कई आयोजन

Advertisement

नागपुर: मध्‍य रेल के नागपुर मंडल 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मंडल रेल प्रबंधक एम.एस. उप्‍पल के नेतृत्‍व में सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह मनाया जाएगा. इस दौरान 29 अक्टूबर को उप्‍पल सभी रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को सतर्कता जागरुकता की शपथ दिलाएंगे . इस कड़ी में जागरुकता के लिए सभी स्‍टेशनों पर बैनर एवं पोस्‍टर लगाए जाएंगे .

23 अक्टूबर इस अवसर पर “भ्रष्‍टाचार मिटाओ – नया भारत बनाओ” इस विषय पर मंडल के अधिकारी एवं रेल कर्मचारियों के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता एवं घोषलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. गाडियों एवं दरों के संबंध में रेल उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिए जागरुकता की सुविधा के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएग .

साथ ही इसी दिन चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन रखा गया है. 3 नवंबर को सत्रावसान रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संगोष्टि का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्‍य वक्‍ता सभी को संबोधित करेंगें.