Advertisement
नागपुर: सन 1857 की क्रांति के पहले 14 साल तक इंग्रजो की नाक में दम करने वाले और आज़ादी के लिए सशस्त्र क्रांति का सपना देखने वाले नरवीर राजे उमाजी नाईक के 230 वे जयंती के अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने मनपा के केंद्रीय कार्यालय में राजे उमाजी नाईक की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर उनका विनम्र अभिवादन किया।
इस अवसर पर मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त महेश धामेचा, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप खर्डेनवीस, राजेश वासनिक, वुई सेवन स्वयंसेवी संस्था की नीरजा पठानिया आदि उपस्थित थे।
Advertisement