Published On : Mon, Sep 19th, 2016

LG से मिलने पहुंचे डिप्टी CM सिसोदिया पर फेंकी गई स्याही

Advertisement

manish-sisodia-ink-attackदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर एलजी हाउस के बाहर स्याही फेंकी गई है. सिसोदिया रविवार देर रात फिनलैंड दौरे से लौटे हैं. वह राज्य में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते मामले पर उपराज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

एलजी हाउस के बाहर जब मनीष सिसोदिया प्रेस से बात कर रहे थे, तभी नाराजगी जाहिर करते हुए बृजेश शुक्ला नाम के शख्स ने उन पर अचानक स्याही फेंक दी. इसके बाद सिसोदिया ने कहा कि विरोधि‍यों के पास न तो कोई मुद्दा और ना ही कोई काम, वो सिर्फ स्याही फेंकना जानते हैं. हम हेल्थ और शिक्षा में सुधार कर देंगे.

गौरतलब है‍ कि राज्य में चिकनगुनिया से 15 से अधि‍क लोगों की मौत हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री एजुकेशन संबंधी टूर पर फिनलैंड गए थे. जिस पर एलजी नजीब जंग ने उन्हें निर्देश देते हुए फौरन लौटने को कहा था.

स्याही फेंकने वाले बृजेश शुक्ला ने कहा कि वह हमारे पैसे से विदेश जाते हैं और यहां दिल्ली पीड़ित हैं.