Published On : Tue, Oct 23rd, 2018

महीने के अंत में दिख सकता है मनपा में बड़ा बदलाव

Advertisement

पदाधिकारियों को दी जा चुकी है सूचना

नागपुर: भाजपा की रणनीति के अनुसार मनपा में सत्तापक्ष के प्रमुख ३ पदाधिकारियों को बदलने का निर्णय लिया जा चुका है. संभवतः महापौर परिषद के बाद कभी भी महापौर, उपमहापौर और सत्तापक्ष नेता इस माह के अंत में बदल दिए जाएंगे.

Advertisement
Today's Rate
Tues 10 Dec. 2024
Gold 24 KT 77,500/-
Gold 22 KT 72,100/-
Silver / Kg 94,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने नागपुर मनपा में लगातार तीसरी बार सत्ता मिलने के बाद १०८ नगरसेवकों को मौका देने के लिए बड़ा निर्णय लिया था कि महापौर और उपमहापौर का कार्यकाल सवा सवा वर्ष कर पक्ष के ४-४ नगरसेवकों को अवसर दिया जाएगा. उसी तरह नागपुर सुधार प्रन्यास के विश्वस्त पद का कार्यकाल २-२ वर्ष कर २ नगरसेवकों को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा क्यूंकि सत्तापक्ष नेता को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त महामंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसलिए सत्तापक्ष नेता की सहमति के बाद बदला जाएगा.

बदलाव के सुर और तब तेज हो गए,जब महापौर के विदेश यात्रा विवादों में आ गया. इसके बाद भाजपा शीर्षस्थ नेताओं ने तत्काल महापौर को बदलने के बजाय मुहाने पर खड़ी राज्य महापौर परिषद का नागपुर में आयोजन के बाद इसी माह के अंत में महापौर,उपमहापौर और सत्तापक्ष नेता विधिवत बदल दिया जाएगा. अगली महापौर पश्चिम नागपुर के विधायक के परिवार से नगरसेविका वर्षा ठाकरे,उपमहापौर राजेश घोडपागे और सत्तापक्ष नेता मध्य नागपुर से भाजपा के वरिष्ठ और पूर्व पदाधिकारी होना तय है.

पक्ष की ओर से महापौर और उपमहापौर को उनके कोटे की निधि वितरित करने का आदेश दे दिया गया है. वर्तमान में उपमहापौर और स्थाई समिति सभापति के कोटे की निधि खत्म हो चुकी हैं, महापौर के कोटे का डेढ़ करोड़ वितरित होना शेष है.

शेष पदाधिकारी नवनियुक्त दुर्बल घटक समिति को विभाग का दायरा भी समझ नहीं आ रहा. ज़ोन के सभापति को जोनल बजट की हवा तक नहीं लग रही, वार्ड अधिकारी ही जोनल बजट को खर्च करने में लीन है.

Advertisement