Published On : Mon, Oct 21st, 2019

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने डाला वोट

Advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है और शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके अलावा 18 राज्यों में विधानसभा की 51 सीटों और लोकसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

महाराष्ट्र में कुल 8,98,39,600 मतदाता हैं जिसमें 4,28,43,635 महिलाएं हैं जबकि हरियाणा में कुल 1.83 करोड़ मतदाता हैं जिसमें 85 लाख महिलाएं हैं। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार हैं जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1,169 प्रत्याशी हैं।

महाराष्ट्रः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और बारामती से उम्मीदवार अजीत पवार ने अपना वोट डाल दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने उपचुनाव वाली सीटों पर भी लोगों से मतदान के लिए आगे आने की अपील की है।