Published On : Wed, Mar 2nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Nagpur समेत महाराष्ट्र के 14 जिलों में पाबंदियों में ढील, अब 100% क्षमता के साथ संचालित होंगे सिनेमाघर और रेस्तरां

Advertisement

देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे थम रहा है. रोजाना दर्ज किये जाने वाले कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे थम रही है. कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज्य में लगे पाबंदियों में और ढील (Covid Restriction) देने का ऐलान किया. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की तरफ से कोविड पाबंदियों में ढील देते हुए Nagpurसमेत 14 जिलों में 100 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल, थियेटर, धार्मिक स्थल और मनोरंजन पार्क के संचालन की अनुमति दी गई है

सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि ये ऐसे जिले हैं जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक और 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. साथ ही इन जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है.

Gold Rate
17 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,42,600/-
Gold 22 KT ₹ 1,32,600 /-
Silver/Kg ₹ 2,83,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इन 14 जिलों में मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय, पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, नागपुर, रायगढ़, वर्धा, रत्नागिरी, सातारा, सांगली, गोंदिया, चंद्रपुर और कोल्हापुर शामिल हैं. अधिसूचना में कहा गया कि इन जिलों में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, रेस्तराओं और बार, खेल परिसरों, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थलों, नाट्यगृह, पर्यटन स्थलों, मनोरंजन पार्क आदि को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जाती है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement