Published On : Sat, Jul 28th, 2018

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में गहरी खाई में गिरी बस, 32 लोगों की मौत की आशंका

Advertisement

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक मिनी बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे की शिकार इस बस में 40 लोग सवार थे और आशंका हैं इस हादसे में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब तक आठ शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी दापोली में कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं, जो महाबलेश्वर के पास स्थित टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे. बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे कॉलेज के 40 कर्मचारियों का दल बस से पिकनिक मनाने जा रहा था. करीब चार घंटे बाद महाबलेश्वर पोलादपूर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई.

इस बस में सवार एक कर्मचारी किसी तरह खाई में से बाहर निकलकर सड़क पर आया और उसने विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचित किया. हालांकि हादसे वाली जगह पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से रेस्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है.