Published On : Mon, Oct 21st, 2019

गोंदिया : मत मशीनों में ४७ उम्मीदवारों का भाग्य

Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व में वोटर ले रहे है बड़ी संख्या में हिस्सा

गोंदिया: जिले की ४ विधानसभा तिरोड़ा, गोंदिया, आमगांव-देवरी तथा अर्जुनी मोरगांव इन सीटों के लिए आज सोमवार २१ अक्टूबर सुबह ७ बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई हालांकि शुरूवाती तौर पर मतदान की प्रक्रिया कुछ धीमी रही।

इन ४ विधानसभा सीटों पर कुल ४७ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, जिनकी तकदीर का फैसला १० लाख ९८ हजार २७० मतदाता तय करेंगे। नक्सल प्रभावित २ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह ७ बजे से दोपहर ३ बजे तक मतदान होगा। मौसम साफ होने की वजह से मतदाता बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे है। ४ विधानसभा के लिए कुल १२८२ मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।

जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जानकारी देते बताया गया कि, सुबह ९ बजे तक ९९ हजार ४८७ मतदाताओं ने ९.०६ प्रतिशत के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ेगा, मतदान प्रक्रिया की रफ्तार में तेजी आयेगी। जहां तक गोंदिया विधानसभा की बात की जाए तो इस सीट पर सुबह ९ बजे तक १३ हजार १३६ पुरूष तथा ६३४८ महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल तथा उनकी पत्नी वर्षा पटेल ने गोंदिया के एनएमडी कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं जिले के तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले जि.प. प्राथमिक शाला के केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

गौरतलब है कि, जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न उपक्रम चलाए गए।

आज सोमवार २१ अक्टू. को गोंदिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केंद्र नं. २३० स्थित सखी मतदान केंद्र को विशेष रूप से सजाया गया है तथा ‘ लोकशाही माझा अभियान या वेळेस १०० प्रतिशत मतदान ’ का संदेश दिया गया है। वहीं मतदाताओं के लिए वोटर सेल्फी पांइट भी कुछ मतदान केंद्रों पर स्थापित किए गए है। साथ ही विकलांग मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गई है, जिससे उन्हें मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने हेतु खासी सहूलियत हो रही है।

रवि आर्य