Maharashtra Assembly Polls: रंजीत देशमुख, आशीष देशमुख ने किया मतदान
नागपुर– नागपुर और ग्रामीण नागपुर में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार 21 अक्टूबर को सुबह कांग्रेस के उमेदवार आशीष देशमुख उनके पिता रंजीत देशमुख और देशमुख परिवार ने मतदान किया.
इसके साथ ही सावनेर के विधासभा के उमेदवार सुनील केदार और शिवसेना के नेता शेखर सावरबांधे ने भी मतदान केंद्रों में जाकर मतदान किया.