Published On : Tue, Dec 3rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

अग्रवाल समाज द्वारा १५ दिसंबर को महालक्ष्मी वरदान दिवस समारोह

अभिषेक, छप्पन भोग और 21 कुंडीय महायज्ञ से होगी कुलदेवी की महापूजा
Advertisement

नागपुर. नागपुर सहित पूरे देश के अग्रवाल समाज द्वारा आगामी मंगसीर सुदी पूर्णिमा, १५ दिसंबर, रविवार को अग्र कुलदेवी महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाया जायेगा. पांच हजार वर्ष पूर्व अग्र कुलपिता, अग्रोहा गणराज्य के संस्थापक महाराजा अग्रसेन जी ने अपनी प्रजा के कल्याण के लिये ऐश्वर्य एवं सुख-समृद्धि दात्री देवी महालक्ष्मी की कठोर तपस्या, आराधना करके उनसे समृद्धि का वरदान प्राप्त किया था. यह वरदान आज भी अग्रसेनजी के वंशज अग्रवाल समाज पर फलिभूत है.

विष्णुप्रिया देवी महालक्ष्मी जी के वरदान आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये उनकी महापूजा की जायेगी. नागपुर में श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में महालक्ष्मी वरदान दिवस पर रविवार १५ दिसंबर को रविनगर के श्री अग्रसेन भवन में महालक्ष्मीजी की भव्य-दिव्य झांकी, उनका पंचद्रव्य अभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चार एव पवित्र आहुतियों का २१ कुंडीय महायज्ञ, छप्पन भोग और प्रसाद भोज का आयोजन किया जायेगा. श्री अग्रसेन भवन परिसर को ‘अग्रोहा धाम’ की भांति सजाया जायेगा.

Gold Rate
Monday 20 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 91,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम के संयोजक व मंडल के उपाध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिसन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अनंतकुमार अग्रवाल, सचिव श्री रामानंद अग्रवाल तथा समस्त कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में समस्त अग्रजनों के सानिध्य में महालक्ष्मी वरदान दिवस सम्पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न होगा. वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल सूत्र संचालक रहेंगे और पंडित श्याम पुरोहित महापूजा महायज्ञ विधि-विधान से सम्पन्न करायेंगे. महालक्ष्मीजी की दिव्य झांकी और छप्पन भोग दर्शन १५ दिसंबर को सुबह ११ बजे से प्रारंभ हो जायेंगे जबकि महापूजा महायज्ञ अपरान्ह ४ बजे से प्रारंभ होंगे. संध्या ६ बजे महाआरती होगी. तत्पश्चात सभी यजमानों का स्वागत अभिनंदन किया जायेगा.

अग्र कुलदेवी महालक्ष्मी महायज्ञ में यजमान स्वरूप शामिल होने के इच्छुक अग्रवाल दंपत्ति संदीप अग्रवाल (मो. 9423100634) तथा दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (मो. ९४२२१०४६१०) पर संपर्क करें. महालक्ष्मी वरदान दिवस समिति में सहसंयोजक प्रहलाद श्रीराम अग्रवाल (कनोडिया), राजेश अग्रवाल (मैरिज ब्यूरो), आशीष अग्रवाल (कनोडिया) व सहसंयोजिका श्रीमती कोमल अग्रवाल, श्रीमती शीतल गोयल, श्रीमती प्रीति संघी, श्रीमती रेखा अग्रवाल क समावेश किया गया है. श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिसन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अनंतकुमार अग्रवाल, सचिव श्री रामानंद अग्रवाल ने समस्त अग्रवाल परिवारों से महालक्ष्मी महापूजा-महायज्ञ में शामिल होकर महालक्ष्मी जी, भगवान अग्रसेनजी, महारानी माधवीजी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करने की अपील की है.

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडल के उपाध्यक्ष अनिल के सी अग्रवाल, सहसचिव संजय पचेरीवाला, छात्रावास सचिव लक्ष्मीकांत अग्रवाल, रविनगर भवन उपसचिव प्रमोद अग्रवाल, गांधिबाग भवन उपसचिव अभय अग्रवाल, समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण दीपक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मनीष मेहड़िया, पवन भालोटिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, संदीप गोयल, सुनील चौधरी, कैलाश जोगानी, कैलाश लीलाड़िया, शरद जाजोदिया, भरतभूषण मेहाड़िया, विजय अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, गुलाब पचेरीवाला, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, अंजू अग्रवाल आदि प्रयासरत हैं.

महालक्ष्मी वरदान दिवस की गाथा
सर्व विदित है कि सुख – समृद्धि, वैभव एश्वर्य प्रदायिनी देवी महालक्ष्मी जी ने अग्रवंश प्रवर्तक, अग्रोहा गणराज्य के संस्थापक महाराजा अग्रसेन जी एवं माता माधवी जी को, हरिद्वार में गंगा जी के किनारे, इनकी प्रजावत्सलता और कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर एवं स्वं प्रकट होकर वरदान दिया था कि – हे राजन अग्रसेन! मैं तुम्हारी जनकल्याण हेतु से की गई तपस्या से प्रसन्न हूं. अब यह कठोर व्रत बंद करो. मैं तुम्हें और तुम्हारी प्रजा को समस्त वैभव सिद्धी प्रदान करूंगी. तुम्हारी जनकल्याण की अभिलाशा पूरी होने हेतु मैं तुम्हॆं वरदान देती हूं कि तुम्हारी प्रजा के समस्त कष्ट शीघ्र दूर हो जायेंगे.

अब यह धरा तुम्हारे वंशजों से पूरित होगी. तुम्हारे वंशज तुम्हारे नाम से जाने जायेंगे. जब तक नभ में सूर्य-चंद्रमा आलोकित हैं तब तक तुम्हारी कीर्ति बनी रहेगी. जब तक तुम्हारे कुल में मेरी पूजा होती रहेगी तब तक तुम्हारा कुल सदा धन सम्पदा सहित आनंद उत्साह से फलता-फूलता रहेगा. मैं सदा कुलदेवी के रूप में विराजमान रहुंगी. मेरे साथ ही तुम्हारी (अग्रसेन ) तथा देवी माधवी की भी पूजा होते रहेगी. तुम्हारे कुल का अस्तित्व बना रहेगा. महालक्ष्मी की इस कृपा के कारण ही अग्रकुल आज तक इस आशीर्वाद से पूरीत है, धन धान्य से सम्पन्न है. जिस समय महालक्ष्मी जी ने यह आशीर्वाद दिया वह मंगसीर सुदी पूर्णिमा की रात का माना जाता है.

यूं तो दीपावली के पावन अवसर पर सम्पूर्ण सनातनी महालक्ष्मी जी की पूजा आराधना करते हैं लेकिन अग्रवाल समाज विशेष रूप से महालक्ष्मी जी का ऋणी है. अतः महालक्ष्मी जी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त के लिए और उनके आशीर्वाद की कृपा सदा बनाये रखने की प्रार्थना के लिए ‘अग्रोहा धाम’ सहित देशभर में ‘महालक्ष्मी वरदान दिवस – कृतज्ञता ज्ञापन समारोह’ आयोजित करने की सु परंपरा स्थापित हो गई है. इस दिन महालक्ष्मी जी की महापूजा, महायज्ञ, अभिषेक के साथ विविध सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजित किये जाते हैं. ‘अग्र रत्न’ स्व. हरिकिसन जी अग्रवाल ने पांच दशक पूर्व इस आयोजन का सूत्रपात किया था. इस वर्ष मंगसीर सुदी पूर्णिमा 15 दिसम्बर को है. किसी भी तरह की जानकारी और भव्य रंगीन चित्र आदि प्राप्त करने के लिए दुर्गाप्रसाद हरिकिसन अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement