

– फिलीपिंस की जेसलीन सैंटोस ने मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंटल का टाइटल अपने नाम किया। लोपामुद्रा को सेंकड रनर-अप से संतोष करना पड़ा।
– इस दौरान ब्यूटी क्वीन राउत ने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का भी खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के लिए उनके ग्लैमरस आउटफिट को मेलविन नोरोन्हा ने डिजाइन किया था।
– सेकंड रनर-अप का खिताब अपने नाम करने के बाद उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, कि मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैन्स को इस पूरी जर्नी के दौरान मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।
– उन्होंने कहा कि यह मुकाम बिना मेरे शुभचिंतकों के सहयोग और दुआ के संभव नहीं हुआ होता।
– गौर करनेवाली बात है कि लोपमुद्रा नागपुर की निवासी हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के बाद मॉडलिंग को अपना करियर चुना।
– इस क्षेत्र में उन्होंने कड़ी मेहनत करने के बाद में अपना करियर बनाया।
– यही नहीं इससे पहले भी वे कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं और कई खिताब जीत चुकी हैं।









