Published On : Wed, Jul 6th, 2016

लोकमत भवन को मिल रहा है नया रूप-रंग

Lokmat Building
Nagpur:
कुछ उसे ‘स्थायी टाइटैनिक’ की संज्ञा देते हैं तो कुछ के लिए वह Nagpur की पहली और अब तक की सबसे ऊँची इमारत है। जी हाँ, हम Ramdaspeth स्थित लोकमत भवन की ही बात कर रहे हैं। शहर की पहचान बन चुकी ‘लोकमत भवन’ सिर्फ शहरवासियों में ही नहीं, बल्कि इलाज-उपचार आदि के लिए विभिन्न राज्यों से Nagpur आने वालों के लिए भी एक पहचान बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि लोकमत भवन के इर्द-गिर्द ही शहर के कई बड़े और प्रसिद्ध अस्पताल हैं और पते के तौर ये अस्पताल लोकमत भवन के नाम पर नामित लोकमत चौराहे का उल्लेख करते हैं। इसी मशहूर ‘लोकमत भवन’ को इन दिनों नए रूप-रंग देने का काम जोरों पर चल रहा है।

Nagpur Today से एक विशेष बातचीत में लोकमत बिल्डिंग ओनर्स एसोसिएशन के प्रमुख विंग कमांडर बोरा ने कहा कि अंतत: 11 साल बाद लोकमत भवन को नए रुप-रंग में आकार देने का काम हो रहा है। इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से राजी करने में काफी मशक्कत हुई, लेकिन आखिर, लगातार इसकी जरूरत, इस पर होने वाले खर्च आदि पर चर्चा-मशविरे के बाद सर्वसम्मति से ‘लोकमत भवन’ को नए रंग-रुप में रंगने का काम शुरु हुआ। ‘कलर सोल्यूशन’ नामक कंपनी लोकमत भवन को नए रंग में रंग रही है।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above