Published On : Sat, Apr 25th, 2020

लॉकडाउन: नागपुर पुलिस की अनूठी पहल, पेंटिंग और गाने के साथ चलाया जागरूकता अभियान

Advertisement

जब कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई है ऐसे में पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

नागपुर में पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। सार्वजनिक घोषणाओं की जगह पुलिस ने शहर के एक महत्त्वपूर्ण स्थल को चुना और वहां पर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए लाइव गाना और पेंटिंग की मदद से लोगों को कोरोना से खतरे के बारे में जागरूक करवाया। स्थानीय लोगों ने लाइव गाने और पेंटिंग के साथ जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और पुलिसकर्मियों की तारीफ भी की।