Published On : Tue, May 11th, 2021

महाराष्ट्र में लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय!

Advertisement

जानें स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने क्या कहा…

देश में कोरोना के दूसरे लहर का कहर जारी है. हर दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) लगा है. महाराष्ट्र कोरोना से बेहाल है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस यहीं से आ रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी की जा रही है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 37,236 नए मामले सामने आए और इस दौरान 549 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 61,607 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन (Lockdown in Maharashtra) लागू है, जिसे बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है. यानी महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown Update) का बढ़ना तय है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लॉकडाउन में ढील देकर कोरोना के मामलों को बढ़ाने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने संकेत दिया है कि कोविड -19 लॉकडाउन को 15 मई से आगे भी बढ़ाया जा सकता है. कोरोनो वायरस ट्रांसमिशन की सीरीज को तोड़ने के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली सरकार ने 22 अप्रैल से 1 मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए थे, जिसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया था. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अंतर-शहर के साथ-साथ अंतर-जिला यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया था और गैर-आवश्यक सेवाओं को बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई किये जाने की उम्मीद की जा रही है

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के हवाले से कहा, ‘अगर सख्त प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे तो स्थिति एक बार फिर से हाथ से निकल सकती है. सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है. सरकार टीकाकरण की गति भी बढ़ा रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी और यह तय करेगी कि इन लॉकडाउन जैसे उपायों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और COVID-19 रोगियों के इलाज पर जोर दे रही है ताकि इसपर अंकुश लगाया जा सके.’

महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 51,38,973 हो गया है. राज्य में फिलहाल 5,90,818 एक्टिव केस है और अब तक 44,69,425 लोग इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 76,398 लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार बन चुके हैं. उधर, मुंबई में 1794 नए केस सामने आए और इस दौरान 74 लोगों की जान चली गई. मुंबई में इस दौरान 3,580 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे. मुंबई में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,78,269 हो गया है, जबकि 45,534 एक्टिव मामले हैं.

Advertisement
Advertisement