Published On : Mon, Dec 22nd, 2014

वर्धा : १ लाख ४७ हजार की विदेशी शराब जब्त

Advertisement

 

  • गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की कार्यवाही
  • मोटरसाइकिल सहित ४ गिरफ्तार

liquor sized wardha
वर्धा। वर्धा शहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो स्थानों पर कार्रवाई कर १ लाख ४७ हजार रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें १ मोटरसाइकिल सहित ४ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब विव्रेâता विदेशी शराब लेकर नागपुर जिले से सेलू की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक की टीम ने पहले घोराड गायमुख मार्ग पर जाकर उनका इंतजार किया. कुछ देर बाद मोटरसाइकिल क्र. एमएच ३२ वी ५१३३ पर कुछ लोग आते दिखे. जिन्हें रोक कर तलाशी ली गई. उनके पास बोरे में डिप्लोमेट ब्रांड की विदेशी शराब की १८० एम.एल. वाली १८९ बोतलें मिलीं. जिसकी कीमत ५६ हजार ७०० रुपए आँकी गई. मामले में वार्ड क्र. ३ सेलू निवासी सुरेश उद्धव वाघमारे (४०), पंकज बावणे (३२) व राहुल वाघमारे (३०) को गिरफ्तार किया गया.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एक अन्य कार्यवाही कारला चौक स्थित वैष्णवी कॉम्पलैक्स के पास की गई, जिसमें संजय नेहारे (३६) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे ५०,८०० रुपये की विदेशी शराब जब्त की गई.

इन दोनों कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर के मार्गदर्शन में पीएसआई गजानन जाधव, एस.बी. मुल्ला, एएसआई अशोक साबले, संतोष जयस्वाल, वैभव कट्टोजवार, दिनेश तुमाने, हरिदास कक्कड़, राजेश पचारे, अमरदीप, संजय भगत व आत्माराम भोयर ने अपना योगदान दिया.

Advertisement
Advertisement