Advertisement
सिंधी (रेलवे)। यहां से समीप के ही बरबडी गांव में चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने समीर कुणावार की प्रचार गाड़ी से शराब जब्त की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त की है.
अधिक जानकारी के अनुसार बरबडी गांव में टाटा सुमो गाड़ी क्र. एम.एच.27-एच-2092 को रुकाकर तलाशी ली गयी. जिसमें समीर कुणावार की प्रचार गाड़ी मे शराब पाई गई. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी सूमो चालक मांदगांव निवासी अनिल लक्ष्मण येनुरकर को गिरफ्तार किया है वही आरोपी गजानन गंगाधर पाहुणे व विठ्ठल वामन पाहुने फरार है. उक्त आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 65 अ.ई.67 अ. अधिनियम 83 मुंबई शराब बंदी के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. आगे की जाँच पुलिस कर रही है.
Advertisement