नागपुर: म.न.पा. ऐवजदार कामगार संगठन की ओक से अध्यक्ष जम्मू आनंद के नेतृत्व में महापौर नंदा जिचकर से कामगारों का एक शिष्टमंडल मिला. इस दौरान मांग कि गई कि मृतक कामगार लिंगायत के परिवार से एक सदस्य को म.न.पा. में स्थायी नौकरी और 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए.
जम्मू आनंद ने याद दिलाया कि 2008 में एक अन्य दुर्घटना मे मारे गए प्रवेश रामटेके की पत्नी को स्थायी नौकरी व 1 लाख रुपए की मदद मनपा ने की थी. वहीं न्याय लिंगायत परिवार के साथ भी किया जाए. महापौर ने अश्वासित किया कि जल्द ही इस दिशा मे कदम उठाये जाएंगे.
प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के सचिव रमेश गवई, अनिता मेंढे, ईंदु गजभिये, प्रकाश मेश्राम, अनिता मेश्राम चंद्रकला कोहाड के अलावा बडी संख्या मे कामगार उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement