Published On : Tue, Mar 3rd, 2015

अमरावती : पानसरे के हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार करो


भाकपा कार्यकर्ताओं का मोर्चा निकला

Pansare
अमरावती। भारतीय कम्युनिष्ठ पार्टी जिला कौन्सील की ओर से जेष्ठ कम्युनिष्ट नेता गोविंद पानसरे के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मागं सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णविस को एक निवेदन भेजा गया. दोपहर 1 बजे नेहरु मैदान से इन कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाला. यहां से सरकार व पुलिस प्रशासन  के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.

किसानों को मिले कर्ज माफी
यहां उन्होने जिलाधिकारी को निवेदन देते हुए कि सानों का कर्ज माफ करने, उन्हे 10 हजार रुपए प्रति एकड के हिसाब से मदद देने, मनरेगा सिंचन कु ओं की बकाया अनुदान राशी देने, बिजली दर वृध्दि वापस लेने, गैस सब्सीडी की राशी नियमित करने, गरिबी रेखा के निचे का सर्वे पुन: करने की मांग रखी.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस समय मोर्चे में तुकाराम भस्मे, शरद सुरजुसे, पीबी उके, अशोक सोनारकर, जेएम कोठारी, डा. नामदेव बदरके, बीके जाधव, नीलकंठ ढोके, नारायण भगवे, सुनील घटाले, सुनील मेटकर, चंद्रकांत वडसकर, महादेव मानकर, मेघा चौधरी, उषा घटाले, दिलीप तायड़े, मनोहर वाढणकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का समावेश था.

Advertisement
Advertisement