Published On : Sat, Nov 23rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

लाडली बहन योजना बनी मास्टर स्ट्रोक , गोंदिया जिले 4 सीटों पर महायुति को मिली बंपर जीत

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है , सियासी गलियारों में गोंदिया जिले की सभी 4 सीटों पर महायुति की जीत के कई कारण बताए जा रहे हैं।
गोंदिया जिले में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटर्स के मुकाबले में अधिक है और हर वर्ग , हर तबके के महिला मतदाता ने महायुति सरकार को ‘ लाडली बहन योजना ‘ के लिए भरपूर समर्थन दिया है।

बता दे के गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 10 हजार के करीब महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत 1500 रुपए की पांच किश्तें मिली है।

Gold Rate
Saturday18 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कहां जा रहा है कि इनमें से 65% से अधिक महिलाओं ने भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल के पक्ष में मतदान किया है जिसके फल स्वरूप उन्हें 1 लाख 41 हज़ार 896 रिकॉर्ड वोट प्राप्त हुए हैं और 61464 वोट के बड़े अंतर से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल को चुनावी रणभूमि में परास्त किया है।

3000 रुपए के वादे के बजाय 2100 रुपए पर भरोसा जताया

बता दे की महायुति ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 1500 रुपए से राशि बढ़ाकर 2100 रुपए करने का वादा किया है , महिला मतदाताओं ने महा विकास आघाड़ी के 3000 रूपए के वादे के बजाय अपना भरोसा 2100 रुपये पर जताया , इस योजना के बूते महायुति ने जातिगत बधाओं के साथ-साथ धार्मिक बधाओं को भी पार किया है।

प्रचंड जीत में RSS और मोदी-योगी ने निभाई अहम भूमिका

लोकसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन के बाद संविधान बदल देंगे , आरक्षण छीन लेंगे ? जैसे विपक्षी नेगेटिव का का जवाब देने के लिए सीएम योगी ने ‘ बंटोगे तो कटोगे ‘ और पीएम मोदी ने ‘ एक है तो सेफ ( सुरक्षित ) है जैसे नारे देकर जातियों को भूलकर हिंदू एकता का संदेश दिया , चुनाव प्रचार में इन नारों ने बीजेपी ऐजेंडे को जहां मजबूती दी वहीं आरएसएस , विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल ने इस चुनाव में अहम भूमिका निभाई।

शत प्रतिशत मतदान का स्लोगन लेकर 11 नवंबर से डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया प्रभात फेरिया निकल गई और मोहल्ले मोहल्ले जाकर छोटी-छोटी बैठकें आयोजित की गई और अपने प्रचार के माध्यम से मतदाताओं के लिए विशेष संदेश दिया , जिसका रिजल्ट भी दिखाई दिया ‘ शत प्रतिशत मतदान ‘ के संदेश का असर यह हुआ कि विधानसभा चुनाव में हिंदू वोटरों को यह नारे बूथ तक खींचने में कामयाब रहे और गोंदिया में रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया।

खुला पिटारा , रुझान ..नतीजों में हुए तब्दील

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति प्रचंड जीत दर्ज कर चुकी है और स्पष्ट बहुमत के जादुई आंकड़े 145 से कहीं अधिक 223 सीटों की ओर अग्रसर है वही महाविकास आघाड़ी को चुनाव में बहुत बड़ा झटका लगा है।

लोकतंत्र की परीक्षा पास करने के बाद महायुति की शानदार वापसी हुई है और दो तिहाई बहुमत हासिल करने पर नेता इसे विकास की जीत बता रहे हैं , नतीजों में आधी आबादी यानी महिलाओं का बड़ा योगदान है ।

गोंदिया जिले में महाविकास आघाड़ी का सुपड़ा साफ

जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों पर महायुती ने शानदार जीत हासिल की है , गोंदिया जिले से महाविकास आघाड़ी का सुपड़ा ही साफ हो चला है।

गोंदिया विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला है , यहां भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने 61464 मतों से भारी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उन्हें कुल 1 लाख 41 हजार 896 मत मिले जबकि महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याक्षी गोपालदास अग्रवाल को 80 हजार 432 मतों पर ही संतुष्ट होना पड़ा है।

अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां से महायुति से राष्ट्रवादी (अजीत पवार समूह) उम्मीदवार राजकुमार बडोले ने 81,855 मत लेकर जीत हासिल की जबकि महागठबंधन प्रत्याक्षी दिलीप बंसोड़ को 65 हजार 256 प्राप्त हुए। राजकुमार बडोले 16 हजार 599 मतों से विजयी हुए।

तिरोड़ा विधानसभा से महायुति के भाजपा प्रत्याक्षी विजय रहांगडाले इन्हें 1 लाख 02 हजार 808 मत प्राप्त हुए तथा रविकांत बोपचे (राष्ट्रवादी शरद पवार गुट) इन्हें 60 हजार 180 मत मिले। विजय रहांगडाले ने 42 हजार 628 मतों से शानदार जीत दर्ज की।

आमगांव विधानसभा क्षेत्र से महायुति के भाजपा प्रत्याक्षी संजय पुराम अपने विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार पुराम से 32 हजार 426 मत अधिक लेकर विजयी हुए।

संजय पुराम इन्हें कुल 1 लाख 10 हजार 937 मत मिले तथा राजकुमार पुराम इन्हें 78 हजार 511 वोट प्राप्त हुए है।

रवि आर्य

Advertisement