Published On : Tue, Dec 20th, 2016

विधायक पुत्रो को हाईकोर्ट से मिली जमानत

mla-khopde-sons-surrender

बीजेपी विधायक कृष्णा खोपड़े के दोनों बेटो अभिषेख और रोहित खोपड़े को मंगलवार को जमानत मिल गयी। विधायक पुत्रो पर क्लाउड-7 बार मालिक सन्नी बमरोतवार से पर जानलेवा हमला करने आरोप है। क्लाउड-7 बार मालिक सन्नी बमरोतवार से हुए विवाद में उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में अभिलाष खोपडे और रोहित खोपडे समेत मोहसिन खेडेकर, स्वप्निल देशमुख अक्षय लोंढे, राहुल यादव और गिरीश गिरधर पर मामला दर्ज किया था।

पुलिस की कस्टडी में बंद अपने बेटो की जमानत के लिए विधायक काफी प्रयास कर रहे थे। आखिरकार उन्हें जमानत के लिए उन्हें मुंबई उच्च न्यायलय की नागपुर खंडपीठ की शरण लेनी पड़ी जहाँ से आज उन्हें जमानत मिल गयी। अभिलाष और रोहित खोपड़े अपने कुछ दोस्त क्लाउड-7 बार गए थे। जहाँ बिल को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद खोपड़े और उसके मित्रों ने बार मालिक सन्नी बमरोतवार के सिर पर बोतल दे मारी थी । इसी विवाद में विवाद खोपड़े के मित्र शुभम महाकालकर की हत्या हो गयी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement