Published On : Tue, Dec 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

क्रीड़ा ज्योत 30 दिसंबर को महाराष्ट्र मिनी ओलंपिक के मौके पर नागपुर से रवाना होगी

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र मिनी ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है तथा इस प्रतियोगिता की चार खेल प्रतियोगिताएं बैडमिंटन, हैंडबॉल, नेट बॉल एवं सेपक टकरा जिले में 2 से 8 जनवरी 2023 तक आयोजित की जा चुकी है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पूरे प्रदेश में माहौल बनाना जरूरी है। प्रतियोगिता के आयोजन की भव्यता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 30 दिसंबर को महाराष्ट्र के 9 मंडलों में से प्रत्येक से भव्य खेल ज्योति रैली का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 30 दिसंबर की सुबह महाराष्ट्र मिनी ओलंपिक के अवसर पर नागपुर शहर से खेल मशाल निकालने की योजना पर चर्चा हुई। रैली संभागीय खेल परिसर, मानकापुर, काटोल नाका, पश्चिम उच्च न्यायालय रोड, पुलिस आयुक्त कार्यालय, लॉ कॉलेज, महिला कॉलेज, शंकर नगर, लक्ष्मी नगर, बजाज चौक, दीक्षाभूमि और अजनी से समृद्धि मार्ग से पुणे के लिए रवाना होगी। वर्धा जिले की ओर से जिला खेल पदाधिकारी एवं खेल मशाल का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाएग।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस खेल ज्योति का आयोजन महाराष्ट्र मिनी ओलम्पिक के प्रति जनता में जागरुकता पैदा करने और मोबाइल क्रांति के कारण दिन-ब-दिन खेल प्रतियोगिता के प्रति छात्रों में जो दूरी पैदा हो गई है, उसे दूर करने के लिए भी की गई है। इस मौके पर छात्र लाजिम टीम, शिव छत्रपति अवार्ड बाइक रैली, पुलिस बैंड की टीम रहेगी। रैली में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों से रैली में भाग लेने की अपील की गई।

स्वास्थ्य सुविधा के लिए एंबुलेंस के साथ चरवाहों को नाश्ता व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर विजया बनकर, सहायक पुलिस आयुक्त विलास सोनवणे, पुलिस निरीक्षक विनय सिंह, जिला खेल अधिकारी पल्लवी छत्रक, शिव छत्रपति अवार्डी योगेंद्र पाण्डेय, मीनाक्षी निर्वाण, अमित कंवर, ललित सूर्यवंशी, हैंडबॉल के सुनील भोतमांगे एसोसिएशन, जिला अमंत आप्टे, बैडमिंटन एसोसिएशन के आदित्य गलांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement