Published On : Mon, May 29th, 2023

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करेगा कोराडी मंदिर संस्थान

नागपुर। कोराडी में महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर प्रशासन ने आर्थिक सहायता का हाथ आगे बढ़ाते हुए कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की संरक्षकता स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्घाटन देवस्थान के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने किया।

इस पहल से मंदिर प्रशासन और दानदाताओं का भी अनाथों का भविष्य बनाने में योगदान रहेगा। कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान अध्यक्ष बावनकुले ने प्रस्ताव दिया था कि श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान नागपुर जिले में अनाथ बच्चों की संरक्षकता स्वीकार करे। अनाथ बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के साथ, कोराडी देवस्थान देश के उन चुनिंदा ट्रस्टों में से एक बन गया है जो अनाथ बच्चों की मदद करता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement