नागपुर: श्री विठ्ठल रुख्मिणी देवस्थान (ठवले पुरा) कोंढाली के प्रांगण से सोमवार दोपहर को माऊली की पालखी भव्यतम धर्म उत्सव समारोह के साथ हजारों भाविकों के साथ सुप्रसिद्ध 50 भजन मंडल, सौंसर परतापुर की दिंडी, जबलपुर के मोर नृत्य , सजावटी घोड़े , 11 कलाकारों दल तथा 20 स्थानीय भजन मंडलों के साथ स्थानीय भजन कला पथक की विविध झांकियां के साथ कोंढाली नगरी में हर गली, मुहल्ले के साथ-साथ मुख्य मार्ग के प्रत्येक महिला ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली ने निकाल कर सभी ने जगह स्वागत किया।
झांकियों तथा शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। साथ ही शोभा यात्रा में शामिल अंदाजन पांच हजार से अधिक भाविकों द्वारा विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला हरी ॐ विठ्ठला के जयघोष के धुन में खोए हुए थे।
माऊली के झांसी में शामिल भाविकों को सर्व धर्मीय नागरिकों तथा स्थानिक ग्राम पंचायत, सभी राजनीतिक सामाजिक, व्यापारी, मोटर वाहन संघ, खेल संघ द्वारा माऊली के पालखी का स्वागत तथा चाय, काफी, साबूदाना की खिचड़ी, चॉकलेट, बिस्किट, केले, लड्डू आदि बांटकर श्रद्धालुओं को ऊर्जा दी गई। माऊली के लिए यहां 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अखंड नाम संकीर्तन महोत्सव जारी है, यह जानकारी आयोजन समिति ने दी है।