13 सदस्य निर्विरोध चुने गए
कोंढाली (नागपुर)। यहां के सेवा सहकारी सोसायटी का हालही में चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सोसायटी के 13 सदस्य निर्विरोध चुने गये तथा सोसायटी के अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नागपुर जिला महामंत्री और ग्रापं सदस्य प्रमोद चाफले और वामनराव नारनवरे उपाध्यक्ष चुने गए. मुकेश गुप्ता, सुरेश खोडनकर फिरोज खाँ पठान, गडीराम खोबरकर, गजानन शेंडे, नेमराज लोही, विनोद पोकले, बालासाहब जाधव, संजय खोडनकर तथा महिला गट से वंदना तेकाडे और वच्छला वसु संचालन पद के लिए निर्विरोध चुने गए. संचालन मंडल का कार्यभार 2015 से 2020 तक रहेगा, ऐसी जानकारी अध्यक्ष प्रमोद चाफले ने दी है.
चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालक मंडल को काटोल पंस सभापति योगेश चाफले भाजपा राज्य परिषद सभासद शेषराव चाफले, गोविंद गजबे, मनोज गोरे, रामराव राउत, महेश झाडे, शंकर डुले ने शुभकामनाये दी. इस दौरन चुनाव अधिकारी कालबांडे और सचिव गजबे ने काम देखा.
