नागपूर – खामला मेन रोड का काम भगवान भरोसे कोई अधिकारी के पास समय नहीं कहीं दिनो से रोड का काम रुका रहा इस लिये कोई भी रोड के काम में रुकावट नहीं डालना चाहता इसी का फ़ायदा ठेकेदार ले रहा रोड़ का काम इस तरह से कर रहा मानों उसे बोला गया हो की की चाहे आगे सालो साल न भी चले बस तुम रोड को जीतना जल्दी हो सके कंप्लीट करो यहां सब दूकानदार लोग है
जो यहि चाहते है की रोड़ का काम जल्दी हो जाए पर ठेकेदार की मन मर्ज़ी से काम हो रहा कोई अधिकारी आकर नहीं देखता वही का पुराना मालमाँ लगा रहा वही का पुराना पत्थरों को काम में लगा रहा
यहां रोड के साथ mseb काम हुआ है जिसके केबल ऊपर में ही दिख रहे उसे भी कुछ करने के लिये ठेकेदार को लेना देना नहीं उसे ऊपर में ही रख काम को आगे बढ़ाया जा रहा है कोई दुकान वाले या कोई लोग बोले तो ये कोई सुनने को तैयार नहीं और प्रशासन यहां देख भी नही रहा जब कि इस रोड से नागपुर के सभी वीआईपी लोग आते जाते है
