भारिप का एसडीओ को ज्ञापन
खामगांव (बुलढाणा)। अनियमित बारिश के चलते किसान संकट में पड़ा है. विगत तीन वर्षों से लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों पर इस वर्ष भी महीने भर से बारिश नदारद है. किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ़ करके 7/12 कोरा करने की मांग का ज्ञापन बुधवार को भारिप बहुजन महासंघ की ओर से यहां के एसडीओ को सौंपा गया.
अनियमित बारिश की वजह से किसानों पर दोबारा बुआई करने का संकट पैदा हो रहा है. इससे किसानों का पूर्ण कर्ज माफ़ करना जरुरी है. किसानों के बारे में सोचकर कर्ज माफ़ी और फिरसे बुआई करने के लिए आर्थिक मदद करे, जानवरों के चारे की व्यवस्था, खेत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करने जैसी मांगे इस ज्ञापन द्वारा की गई. इस दौरान अम्बादास वानखेडे, संजय शर्मा, दत्ता कालूसे, नीलेश दीपके, राजेश हेलोडे, दिनेश कस्तूरे, प्रा. सोनेकर, सुभाष सुरवाडे, बबन माने समेत भारिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे.
