Published On : Wed, Oct 19th, 2016

झोपड़पट्टीवासियों को जल्द वितरित हो मालकी हक़ के पट्टे

Advertisement

nit-mhaisekar-chairmen-deputation

नागपुर: केंद्रीय जनविकास पार्टी ने घोपड़पट्टीवासियो को जल्द से जल्द मलकी हक़ के पट्टे वितरित करने की माँग की है। पार्टी के महाराष्ट्र के प्रभारी निरीक्षक चेतन राजकारणे के नेतृत्व में नागपुर सुधार प्रन्यास सभापति से मुलाकात कर इस संबंध में निवेदन सौपा। पार्टी के अनुसार राज्य सरकार के नगररचना विभाग ने प्रन्यास की जगह पर बसे नागरिको को मालकी हक़ के पट्टे देने का निर्णय लिया है। पर इस संबंध में किसी भी तरह के दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिस वजह से सरकार के निर्णय पर संशय व्यक्त हो रहा है।

अतिक्रमण की गई जगहों पर किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हो सकता है यहाँ रहने वाले लोगो को वोट के स्वार्थ के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार की जमीन पर अतिक्रमण की गई जगह के पट्टे वितरित किये जाने के एक फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जो फैसला लिया गया है वह मान्य भी होगा या नहीं। पार्टी ने एनआईटी चेयरमैन से मिलकर जल्द से जल्द इस कार्य को करने की माँग की।