Published On : Wed, Oct 17th, 2018

केडिके कॉलेज चौक पर कल होगा रावण दहन

Advertisement

चतुर्वेदी दंपति करेंगे उद्धघाटन

नागपुर : पूर्व नागपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह कल शाम केडीके कॉलेज चौक पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी और पूर्व स्थाई समिति सभापति आभा चतुर्वेदी करेंगे तथा पूर्व सांसद गेव आवरी अध्यक्षता करेंगे।

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम के आयोजक मनपा में विपक्ष नेता तानजी वनवे ने जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रमुखता से नितिन राऊत,अशोक धवाड,सेवक वाघाये,दीपक नीलावार, प्रफुल गुरधे पाटिल,किशोर जिचकर,प्रमोद मान मोड,सुनील दुधलवार,नरेंद्र जिचकर,प्रज्ञा बड़वाईक,नितिन कुंभालकर,अतुल कोटेचा,चंद्रशेखर गिल्लुरकर,छगन पटेल,डॉक्टर प्रशांत रहाते,कमलाकर घाटोले,बंटी कुक डे, गोविंद गोयनका,विपिन पटेल,प्रकाश लोनारे, कांता पराते,पवन अग्रवाल,उमेश खराबे,चंद्रकांत हिंगे,पद्माकर कदु,हरिभाऊ बांत,बाबूराव वंजारी,नाना झोड़े,परमेश्वर राऊत,राजू झाड़े,बशीर भाई,नितिन कातुरे,डॉक्टर उमा कोहदे,नीलेश गायधने आदि उपस्थित रहेंगे।

Advertisement
Advertisement