Published On : Wed, Nov 26th, 2014

ब्रम्हपुरी : कविता भाईक आचार्य पदवी से सन्मानित

Advertisement

KAVITA BHAIK
ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)। नेवजाबाई हितकारणी कन्या विद्यालय की पूर्व मुख्यध्यापिका कविता कृष्णराव भाईक ने ‘हितोपदेश और ग्रामगीतामृतम्’ इस ग्रंथ का माध्यमिक स्तर पर ‘विद्यार्थियों के व्यक्तिमत्व विकास के लिए प्रभावशाली अध्ययन’ इस विषय पर निबंध प्रस्तुत किया. कवि कुलगुरु कालीदास संस्कृत विद्यापीठ रामटेक की ओर से कविता भाईक को आचार्य पदवी प्रदान की गयी. उक्त निबंध में डॉ. प्रतिभा पेंडके का मार्गदर्शन मिला.

आचार्य पदवी प्राप्त होने पर ने.व्ही शिक्षण संस्था के अध्यक्ष किसनलाल भैया, सचिव अशोक भैया, प्रा. सुभाष बजाज, पूर्व मुख्यध्यापिका प्रभा मैंद, कल्पना डांगरे, डॉ. डब्लू आर.भांडारकर, प्राचार्य डॉ. एन.एस.कोकाड़े, पूर्व वि.अतुल देशकर आदि ने शुभकामनायें दी है.