Advertisement

काटोल: राज्य में हुए ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए वोटिंग हुई थी. उसके बाद उपसरपंच पद पर किस की लाटरी लगेगी इस ओर सबका ध्यान लगा हुआ है.
२६ दिसंबर को हुए ग्रामपंचायत सभा में उपसरपंच पद पर चुनाव लिए गए जिसमें लाडगाव ग्राम पंचायत में मिना गणेश कोटजावले,, घरतवाड़ा के पुष्प छत्रपती बागडे, लिंगा के कांताबाई घोरमाडे, चिखलागड से अशोक आनंदराव येडमे, खानगाव से चंद्रशेखर मारोतराव सलाम, डोंगरगाँव से शामराव भलावी, पारडसिंगा से संजय काले, खुटांबा से प्रविण शेंडे भाजपा समर्थित उम्मीदवार उपसरपंच पद पर चुनकर आए.