Published On : Tue, Jan 23rd, 2018

फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन

Advertisement


नागपुर: फिल्म पद्मावत के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को नागपुर में राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। राजस्थान के राजपूत समाज से आने वाले समाज के लोगो ने संविधान चौक पर फिल्म पर अपनी नाराजगी जाहिर ही। करणी सेना संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज नहीं किये जाने की माँग कर रही है। देश में कई जगह फिल्म को लेकर उग्र प्रदर्शन तक हो रहा है। नागपुर में समाज के लोगो ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रदर्शन किया। सोमवार को करणी सेना द्वारा शहर के सभी सिनेमाघरों में जाकर इस इस फिल्म को नहीं लगाए जाने की माँग की थी।


करणी सेना के अनुसार फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई। चित्तौड़ की रानी पद्मावती राजपूत समाज के लिए पूज्यनीय है उनके सम्मान को ठेस पहुँचाती फिल्म के प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदर्शन के बाद शहर करणी सेना के अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल से नागपुर के जिलाधिकारी सचिन कुर्वे से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा। जिसमे फिल्म पद्मावत पर प्रशासन द्वारा रोक लगाने की माँग की गई।