Published On : Wed, Apr 18th, 2018

मुंबई पुलिस को दिये गए अपने बयान में कपिल शर्मा ने अपनी तबाही की दास्तान बयान की है

Advertisement


मुंबई: मुंबई पुलिस को दिये गए अपने बयान में कपिल शर्मा ने अपनी तबाही की दास्तान बयान की है अपने बयान में कपिल में प्रीती को साज़िशकर्ता बताया और अपनी तबाही का ज़िम्मेदार भी प्रीती को ही बताया। कपिल ने अपने बयान में और क्या कहा यह जानने केलिए पढ़ें कपिल शर्मा का विस्तार से मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में दिया है।

मैं कपिल शर्मा उम्र 36 साल, पेशा टीवी कलाकार, पता फ्लैट नम्बर 333 बिल्डिंग नम्बर 3 सी विंग शांतिवन सी ओ कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाएटी में साल 2009 से अपने परिवार के साथ रहता हूँ, मैने नेशनल टेलीविजन में स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर साल 2007 से कैरियर की शुरुवात की, जिसमे मुझे काफी प्रसिद्धि मिली जिसके बाद मैंने साल 2009 में K9 प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका दफ्तर चार बंग्ला वर्सोवा में है जिसे मैंने किराए पर लिया था।जिसके बाद कलर्स चैनल पर कामेडी नाईट्स विथ कपिल, के नाम से एक शो की शुरुवात्त की मै मेरे कामो में काफी व्यस्त रहता था जिसके लिए मुझे मैनेजर और कोऑर्डिनेटर की आवश्यकता थी इसी दरम्यान सोनी चैनल के कॉमेडी नाईट्स में कोऑर्डिनेटर का काम करने वाली प्रीती सिमोयीज से जान पहचान हई थी जिसे मैंने अपने शो के लिए कोऑर्डिनेटर और मैनेजर के तौर पर रख लिया प्रीती मेरे शो की पुरी रूप रेखा तय करती थी।

जैसे कब शूटिंग होगी से लेकर उस दरम्यान सेट पर होने वाली परदे के आगे और पीछे की पुरी जिम्मेदारी प्रीती के पास थी, यही नहीं कार्यक्रम में आने वाले फ़िल्मी सितारों से कोओर्डिनेशन करना उनके लिए आवशयक सारी चीजो का इंतजाम करना सब प्रीती की ही जिम्मेदारी थ।

प्रीती पर भरोषा करके मैंने ये जिम्म्देदारी उन्हें दी थी मेरा शो काफी लोकप्रिय हुआ मैं मेरे कामो में काफी व्यस्त रहता था इसलिए सारी जिम्मेदारी प्रीती को देकर उन्हें महीने का शुरुवात में 2 लाख रूपये सैलरी दिया करता था ,प्रीती को ही देखकर उसकी बहन नीति को भे मैंने अपने प्रोडक्शन हाउस में काम दिया और जैसे -जैसे शो लोकप्रिय हुआ और कम्पनी का आर्थिक लाभ बढ़ा उसी हिसाब से उन दोनों की सेलरी भे बढ़ती गयी .काम के दौरान प्रीतिऔर नीति साथ रहते हुए मेरे व्यक्तिगत जीवन से जुडी चीजे और मेरे आर्थिक लेन देन से जुडी हर बात मेरे व्यवसाय से जुडी हर छोटी सी छोटी जानकारी उन्हें मैंने खुद से दी और मेरे साथ रहते हुए उन्हें खुद से भी बहुत सी बातो की जानकारी हुई।

साल 2013 में ही मेरे प्रोडक्शन हाउस में टैलेंट मैनेजर के तौर पर अनुश्री नाम की एक लडकी और काम करती थी , लेकिन प्रीति और निति के कहने पर मैंने उसे साल 2016 में काम से हटा दिया था क्योंकि दोनों बहनों ने बतया की अनुश्री शो में आने वाले दर्शको से पैसे लेकर घोटाला कर रही है लेकिन एक कार्यक्रम में एक बार अनुश्री की मुलाकत मुझसे हो गयी अनुश्री ने मुझसे उस वक़्त मुलाक़ात की और बताया की दोनों बहने जो लोग शो में बतौर दर्शक बनकर आते है उनसे खुद पैसे लेती है आगे की लाइन में बैठाने के ज्यादा पैसे लिए जाते है जबकी पीछे की लाइन में बैठाने के कम पैसे यही नहीं मेरे साथ शो में जो मेरे दुसरे सहयोगी कलाकार है उनके अंदर मेरे प्रति गलत भावना निर्माण करती थी ताकि हम सभी सहयोगी कलाकारों में मतभेद हो जाए यही नहीं जो सेलीब्रिटी शो में आते थे उनके लिए सारी उपाय योजना और कोओर्डिनेशन करना उनकी जिम्मेदारी थी और उसके बारे में मुझे समय पर सारी जानकारी उपलब्ध करान भी था लेकिन ऐसा ना करके उन्होंने कई महत्वपूर्ण सेलिब्रिटी के आने पर जरुरी कोओर्डिनेशन ना करते हुए मुझे जानकारी नहीं दी गयी जिससे उन सेलीब्रिटी के सेट पर पहुचने के बाद कई बार गलत फहमी पैदा हुयी और उन सेलीब्रीटी के मन में मेरे प्रति गुस्सा भी निर्माण हुआ ,और इस वजह से मेरी बदनामी होनी शुरू हो गयी जिससे मेरे व्यवसाय में मुझे नुकसान होने लगा इसके अलावा मेरे ऑफिस में मै किससे मिलता हूँ ,मै मेरे व्यक्तिगत ज़िन्दगी में क्या करता हु प्रीती और निति बारीकी से मेरी हर चीज पर नजर रखे हुए थी और इसके लिए उन्होंने अनुश्री का भी इस्तेमाल किया , ये सारी बाते अनुश्री ने मुझे बताया ,,जिसे सुनकर मै हैरान था जिस पर मैंने भरोषा किया वही मेरे हर एक गतिविधि पर नजर रखकर मुझसे विशवास घात करते रहे और मेरे व्यवसाय को नुकसान पहुचाते रहे और मेरी बदनामी कराते रहे और खुद का फायदा करते रहे और उन्ही की वजह से मेरे दुसरे कर्मचारी भी मुझसे काम से निकाले जाने के डर से कोई बात बताते नहीं थे जिसके बाद साल 2026 में मैंने मैंने प्रीती और नीति की हरकतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें काम में सुधार करने की हिदायत दी ,, क्योंकि मेरे सारे काम काज वही देखते थे ऐसे में तत्काल उन्हें निकालने से मेरे काम पर असर पड़ सकता था इसलिए उन्हें काम से नहीं निकाला और काम में सुधार के लिए कहा ,,, लेकिन उसके बाद उन्होंने मेरे से इस विषय पर खुद ही वाद -विवाद किया कहा सूनी की और खुद से ही नौकरी छोड़कर चली गयी ।लेकिन 3 दिन के बाद दोनों बहने एक बार फिर मेरे पास आई और पुरानी बाते भूलकर फिर से नयी शुरुवात करने की बात बोली और काम भी शुरू कर दिया .. लेकिन तीन महीने तक लगातार मैंने उनपर नजर रखा जिससे मुझे पता चला की दोनों मेरे व्यवसाय में पहले की तरह ही मेरा नुकसान कर रही है जिसके बाद फिर से मेरा उनके साथ वाद विवाद हुआ और मार्च 2017 में फिर से काम से अलग हो गयी।

प्रीती और नीति के काम छोड़ने के तत्काल बाद से ही स्पॉट बॉय नाम की वेब पोर्टल में मेरे व्यवसाय और जीवन से जुडी अनर्गल नकारात्मक खबर आने लगी, जिससे इंडस्ट्री में मेरी प्रतिष्ठा खराब की जाने लगी और ये मेरे व्यवसाय को नुकसान करने के लिए किया जाने लगा सितम्बर 2017 में मेरे नजदीक के मित्र गुरजोत से प्रीती की मुलाकात हुयी अंधेरी के चार बंगलो इंडिगो कैफे में ,, प्रीती को पता था की गुरजोत मेरा नजदीकी मित्र है इसलिए उससे मेरे कैरियर को लेकर चर्चा शुरू की जिसमे उसने गुरजोत को बताया की मेरे से हुए विवाद के चलते उसने बदला लेने के लिए जान बुझकर स्पॉट बॉय पोर्टल को खुद सब बताया है ऐसी बाते पता चली जिसके बाद उसने प्रीती से रिक्वेस्ट किया की प्रीती तुम ऐसा मत करो .. जिसके बाद प्रीती ने ये सब रोकने के लिए 25 लाख रूपये की मांग की जिसके बाद गुरजोत ने ये बात आकर मुझे बताई प्रीती और नीति ने स्पॉट बॉय मीडिया के जरिये लगातार मेरी बदनामी की ,शुरुवात में मैंने उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन धीरे धीरे मेरे बारे में बड़े पैमाने पर गलत खबरें प्रकशित होने लगी स्पॉट बॉय पोर्टल में जिसमे ये तक बताया गया की मेरे सबंध अंतरराष्ट्रिय गैंगेस्टर दवूद से है ,, और उसमे ये लिखा गया की मेरी होने वाली पत्नी का सबंध ऐसे व्यक्ति से है जिसका सबंध दाऊद से है। इस बात से परेशान होकर 2018 ,फरवरी के दुसरे हफ्ते में मैंने प्रीती से उसके घर पर मुलाक़ात करके ये सब विषय खत्म करने की विनंती की, लेकिन उसने मुझे जवाब दिया .ल. मेरे बगैर तुम इंडस्ट्री में कुछ काम नहीं कर सकते मैं तुम्हे छोडूंगी नहीं ,, मै तुम्हे इंडस्ट्री से ख़त्म करके छोडूंगी और अगर तुम्हे इन सबसे छुटकारा चाहिए तो हमें 25 लाख रूपये देना होगा .ये बाते सुनकर मैंने उससे पूछा किस बात का 25 लाख रूपये .. उसने जवाब दिया मुझे आगे भी देना है मैं प्रीति को पैसे देने से इंकार करते हुए उसके घर से निकल गया

इसी बीच स्पॉट बॉय में मेरे खिलाफ लगतार आ रही खबरों से तंग आकर मैंने 6 अप्रैल को प्रीती के मोबाइल पर फ़ोन किया उसने मेरा फ़ोन नहीं उठाया जिसके बाद मैंने नीति को भी फ़ोन किया उससे मैंने डिजिटल मीडिया स्पॉट बॉय के चीफ एडिटर विकी लालवानी का नम्बर माँगा और निति ने व्हाट्स एप्प पर विकी का मोबाईल नम्बर भेजा मैंने विकी लालवानी को फ़ोन किया और पूछा की मेरी गलत खबरे छापकर मेरी बदनामी करने के पीछे क्या वजह है जिसके बाद बात बात में ही हमारा विवाद बढ़ा और फ़ोन पर झगड़ा हो गया जिसके बाद मैंने मेरे वकील तन्वीर निजाम से बात करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का मन बनाया प्रीति और नीति ने मेरे यहाँ काम करते हुए मेरे साथी कलाकारों के बीच मेरे बारे में गलत फहमी और मेरे प्रति उनके मन में दुर्भावना का निर्माण किया .. साथ ही आने वाले सेलिब्रिटी को मेरे बारे में गलत बाते बताते और उनके मेरे बीच गलत फहमी पैदा करते इसे बात पर जब हमारा ववाद हुआ तो उन्होंने मन में इर्ष्या रखकर मेरी बदनामी करनी शुरू की और मेरे व्यक्तिगत और व्यवसाय से जुड़े गोपनीय जानकारी तक स्पॉट बॉय पोर्टल को देते रहे और हर एक जन मानस में मेरे लिए मलीन भावना पैदा करते रहे और मेरे अंदर मानसिक तनाव पैदा किया और विकी निति और प्रीति ने मिलकर मुझसे 25 लाख रूपये की मांग की जिसके लिए मेरी इन सबके प्रति शिकायत है।