Published On : Wed, Jun 24th, 2015

कन्हान पुलिस थाने में योग दिवस मनाया गया

Advertisement


Yoga day celebrated
कन्हान (नागपुर)।
अंतरराष्ट्रीय योग दिन पर रविवार की सुबह कन्हान पुलिस थाने में सभी कर्मचारियों ने योग दिवस मनाया. पुलिस थाने के हेड कांन्स्टेबल विजय बारई ने मैदान में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को योगा के संदर्भ में जानकारी ने दी. विजय बारई के मार्गदर्शन में तथा उपनिरीक्षक थांगे और उपनिरीक्षक गूगल की उपस्थिति में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने 1 घंटा योग किया. योग दिवस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कम से कम आधा घंटा योग करने की बात कही. योग करने से प्रसन्न लगता है. कार्यक्रम की सफलता के लिए हेड कांन्स्टेबल दिलीप फालके, हेड कांन्स्टेबल धांडे, महादेव इंगले, हेड कांन्स्टेबल जाधव, शिवाजी हिंगे आदि ने प्रयास किया.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement