Published On : Tue, Jun 2nd, 2015

कन्हान : एम्बुलेंस-ट्रक भिड़े, 1 मृत, 10 जख्मी

Advertisement

Truck Ambulance accident  (2)
कन्हान (नागपुर)। नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर वराडा बस स्टॉप के समीप एम्बुलेंस-ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में जिसमे एक महिला की मौत और 10 लोग जख्मी हुए है. घटना 1 जून के रात की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग वराडा बस स्टाप के समीप रात 8.00 बजे के करीब नागपुर से कान्द्री मनसर की ओर मॉयल लि. की एम्बुलेंस क्र. एम.एच.40- वाय -2807 जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से कोयला खदान से आने वाले ट्रक क्र. एम.एच.40- 7056 की एम्बुलेंस से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इसमें घटना एम्बुलेंस में सवार निशा रावते गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे तुरंत इलाज के लिए कामठी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही कन्हान पुलिस घटनास्थल पहुंची और अन्य जख्मियों को अस्पताल रवाना किया.

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जगदीश डोंगरे, रुपेश कोकडे समेत कुछ लोगों का आशा अस्पताल और मेयो नागपुर में उपचार शुरू है. जबकि जे.एन. अस्पताल कान्द्री में शुभम भोलाप्रसाद काटोते (20), सौरभ शिशुपाल मानकर (18) का इलाज शुरू है.

राष्ट्रीय महामार्ग वराडा, वाघोली, केरडी, इन चौरास्ते पर ओरियन्टल कंपनी ने लाईट नही लगाने पर दुर्घटनाये होती रहती है. जिससे नागपुर-जबलपुर मार्ग पर लाईट लगाने की मांग जनता की है.

Truck Ambulance accident  (1)
Truck Ambulance accident  (3)

Advertisement
Advertisement