Advertisement
अमरावती : राज्य शासन ने शुरू किए महात्मा गांधी तंटामुक्ति गांव अभियान के अंतर्गत पत्रकारिता पुरस्कार सन 2012-13 के लिए अमरावती जिला के प्रथम क्रमांक का तंटामुक्ति पत्रकारिता पुरस्कार गुरुकुंज मोझरी (अमरावती) के युवा पत्रकार हेमंत किसनराव निखाड़े को जिलाधिकारी किरण गीत्ते के हाथो पुष्पगुच्छ तथा 25 हजार नगद पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया. इस दौरान जिला अप्पर पोलिस अधिक्षक मंजुनाथ सिंगे समेत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
इस अभियान के साथ सकारात्मक लेखन करने वाले पत्रकार को शासन की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है. जिसमें गुरुकुंज-मोझरी (तिवसा) विविध वृत्त पत्रों का कार्य देखने वाले हेमंत निखाड़े ने अनमोल कार्य किया है. निखाड़े ने लगातार तिसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त कर अमरावती जिले का सन्मान बढ़ाया. जिससें चारों ओर से उन्हें शुभकामनाएँ मिल रही है.