नागपुर: नागपुर महानगरपालिका, भारतीय जनता पार्टी व तात्या टोपे नगर नागरिक मंडल, नागपुर के संयुक्त पहल से तात्या टोपे नगर गणेश मंदिर पुस्तकालय में येथे कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस उपक्रम के तहत मंगलवार को दो दिवसीय टीकाकरण शिविर राजराजेश्वरी मंदिर, अत्रे ले-आऊट नागपुर में शुरू हुआ. सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से मंगलवार को केंद्र में आए 30 में से 30 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया गया. 100% लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ. मंगलवार को टीकाकरण संपन्न होते समय शंतनु येरपुडे, ॲड.आशिष भिडे, संदिप देव, प्रकाश रथकंठीवार, गुंडुजी मुले, मोनालिसा बैद्य अवं लाभार्थी ताटीवार परिवार के सदस्य मौजूद थे.
Published On :
Tue, May 25th, 2021
By Nagpur Today
तात्या टोपे नगर नागरिक मंडल, मनपा और भाजपा का संयुक्त टीकाकरण शिविर
Advertisement