Published On : Wed, Aug 30th, 2017

Video: जब ऑपरेशन बीच में छोड़ आपस में ही भिड़ गए डाॅक्टर

राजस्थान: राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में ऑपरेशन थिएटर में दो डॉक्टर मरीज को मरता छोड़ आपर में लड़ते दिख रहे हैं.

ऑपरेशन थिएटर के टेबल पर एक महिला मरीज बेहोश पड़ी है, जिसका ऑपरेशन होना है. लेकिन महिला की जान की परवाह किए बिना डॉक्टर आपस में ही भिड़ते दिखे. उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि उनकी इस आपसी लड़ाई की वजह से मरीज की जान दांव पर लगी है.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ऑपरेशन टेबल पर एक ऐसी महिला मरीज़ बेहोश पड़ी थी, जिसके बच्चे की पेट में ही मौत हो चुकी थी और उसका ऑपरेशन जल्द से जल्द होना ज़रूरी था. लेकिन मरीज की हालत से बेपरवाह दोनों डॉक्टर आपसी लड़ाई में जुटे हुए थे.

दोनों के बीच तू-तू- मैं मैं कम से कम आधे घंटे चली. दोनों के बीच इस तरह तकरार का वीडियो वायरल हो जाने के बाद अस्पताल अधीक्षक ने दोनों डॉक्टरों से जवाब मांगा है. ऑपरेशन थिएटर में लड़ रहे ये दोनों डॉक्टर हैं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक नैनीवाल (हरा गाउन) और एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ एमएल टाक (नीला गाउन) हैं.

Advertisement
Advertisement