Published On : Fri, Nov 23rd, 2018

‘जीतो’ गेम्स प्रीमियर लीग का आयोजन , 25 नवंबर को होगा उद्घाटन

Advertisement

10 टीमें क्रिकेट लीग में होगी शामिल

नागपुर: नागपुर सकल जैन समाज की संस्था ‘जीतो ‘ द्वारा अपने समाज के युवक-युवतियों के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी 25 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक धनवटे नेशनल कॉलेज के प्रांगण में आयोजित जीतो गेम्स के उद्घाटन अवसर पर बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही 26 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बिशप कॉटन स्कूल मैदान में किया जा रहा है. लीग मैचेस 10 ओवर के साथ सेमिफाइनल 12 ओवर के होंगे. अंतिम दिन मुख्य आकर्षण फाइनल मैच के साथ साथ प्रेजिडेंट एकादश वर्सेस सेक्रेट्री एकादश एवं लेडिज़ क्रिकेट का आयोजन भी किया गया है. इस कलरफुल परिधान में खेले जानेवाले आयोजन से समाज बंधुओं में हर्ष का वातावरण बना हुआ है.

यह जानकारी शुक्रवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के मनीष छल्लाणी ने दी. उन्होंने बताया कि जीतो प्रीमियम लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनकी आईपीएल पद्धति से ऑक्शन प्रक्रिया नैवैद्यम इस्टोरिया में संपन्न हो चुकी है. 10 टीमों के मालिक के रूप में निर्भय संचेती ( एसएमएस स्मैसर्स ) पगारिया ग्रुप (पगारिया स्ट्राईकल्स) अर्पित जैन (मिल्टन वासियस ) नितिन खारा ( कॉन्फिडेंस ए लाइट ) प्रतीक सरोगी ( टीम आनन्दम ) सुनील राइसोनी ( राइसोनी अचीवर्स ) करण पाटनी ( अरुण अवेंजर्स ) जयेश चौधरी ( नाकोड़ा चैलेंजर्स ) सचिन जेजानी ( जेजानी फार्च्यू नफाइटर्स ), अश्विन शाह (वर्धमान वारियर्स ) ने अपना योगदान दिया है.

कार्यक्रम के आयोजन के सहयोगी एवं प्रायोजक के रूप में रेफूजी इवेंट्स, वॉलनट फॉक्स, कीर्ति पब्लिसिटी, ग्रीन प्लॉय इंडस्ट्रीज ली, क्यूटोन, सेंचुरी प्लाई, ग्रीन लयंम, पगारिया होम्स, सिद्दार्थ फर्निशिंग, जगवॉर लैंड रोवर ( आनंद मोटर्स ) स्पिंगफीट, संकल्प रेस्टॉरेंट, पंकज प्रिंटर्स अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं.

यह सभी जानकारी पत्र परिषद् में दी गई. इस दौरान धीरज मालू, सिद्दार्थ रुणवाल, अशोक रावका, गौरव झामड़ प्रमुख रूप से मौजूद थे.