Published On : Fri, Nov 30th, 2018

जेजानी फार्च्यून फाइटर्स, रायसोनी अचीवर्स, नाकोड़ा चैलेंजर्स, एस.एम.एस स्मेचर्स सेमीफाइनल में पहुंचे

Advertisement

जीतो प्रीमियर लीग 2018 रोमांचक स्थिति में पंहुचा टूर्नामेंट, कल होगा सेमीफाइनल

नागपुर: जीतो नागपुर चैप्टर द्वारा बिशप कॉटन स्कुल के ग्राउंड में आयोजित जीतो प्रीमियर लीग-2018 के टेनिस बॉल टूर्नामेंट मे पांचवे दिन चार मैच खेले गए. जिसमे जीत के साथ ही जेजानी फार्च्यून फाइटर्स, रायसोनी अचीवर्स, नाकोड़ा चैलेंजर्स,एस.एम.एस स्मेचर्स सेमीफाइनल में पहुंच चुके है. शुक्रवार को पहला मैच पगारिया स्ट्राइकर्स और एस.एम.एस स्मेचर्स के बीच खेला गया.पगारिया स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एस.एम.एस स्मेचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाएं.

इसका पीछा करते हुए पगारिया स्ट्राइकर्स ने 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बनाएं. एस.एम.एस स्मेचर्स ने 8 रनो से जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना स्थान निश्चित कर लिया है. मैन ऑफ़ दी मैच पियूष पारेख बने. जिन्होंने 23 रनों का योगदान दिया.

दूसरा मैच मिल्टन वारियर्स और टीम आनंदम के बीच खेला गया. टीम आनंदम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मिल्टन वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम आनंदम ने 1 विकेट खोकर केवल 6. 5 ओवर में विजय लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इसमें मैन ऑफ़ दी मैच आदेश जैन रहे. जिन्होंने 38 रनो का योगदान दिया.

तीसरा मैच रायसोनी अचीवर्स और नाकोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला गया. रायसोनी अचीवर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाकोड़ा चैलेंजर्स की टीम ने अपने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाएं. विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए रायसोनी अचीवर्स की टीम ने केवल 6.5 ओवर में 1 विकेट गवांकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस सन्देश कोटेचा को 51 रनों के लिए मैन ऑफ़ दी मैच से सम्मानित किया गया.

चौथा मैच अरुण अवेंजर्स और जेजानी फार्च्यून फाइटर्स के बीच खेला गया. जेजानी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुण अवेंजर्स की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रनो का स्कोर खड़ा किया. इसका पीछा करते हुए जेजानी की टीम ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 9.5 ओवर में 7 विकेट गवांकर विजय लक्ष्य प्राप्त करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की और पुरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. इस मैच में मैन ऑफ़ दी मैच यश पुगलिया को दिया गया. जिन्होंने 27 रन बनाएं.

शनिवार 1 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला मैच जेजानी फार्च्यून फाइटर्स विरुद्ध रायसोनी अचीवर्स एवं नाकोड़ा चैलेंजर्स विरुद्ध एसएमएस स्मेचर्स के बीच रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मैच खेला जाएगा.