Published On : Sun, Aug 2nd, 2020

चित्रकारों के रंग अपनो के संग जीतो लेडिस विंग का भव्य आयोजन

नागपुर : जीतो नागपुर लेडीज विंग एक नई और अनोखी प्रतियोगिता लेकर आया है ” द फ्यूजन ऑफ आर्ट” -चित्रकार के रंग अपनों के संग जीतो (ROM )और जितो नागपुर लेडीज विन्ग संयुक्त रुप से आपके छिपे हुए हुनर को तराशने का मौका इस लॉकडाउन में लेकर आए हैं इस प्रतियोगिता में ओंकार नवकार मंत्र और भगवान की प्रतिमा का रचनात्मक मेल होना जरूरी है

इसमें आप सकॆचिन्ग पेंटिंग या डूडलिंग तीनों में से किसी श्रेणी में भाग ले सकते हैं प्रतियोगियों को अपनी अपनी आयु अनुसार अलग-अलग वर्ग में विभाजित किया जाएगा महाराष्ट्र में रहने वाले सभी जैनियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है हर श्रेणी में चैप्टर लेवल(नागपुर) में जीतने वाले प्रथम 3 प्रतियोगियों को बेहद ही आकर्षक इनामॊ सॆ उसे पुरस्कृत किया जाएगा

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

और उन्हें मौका मिलेगा झॊनल लेवल (महाराष्ट्र) में अपनी कलाकृति द्वारा नागपुर का प्रतिनिधित्व करने का l स्पर्धा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन लिंक बनाई गई हैl नागपुर जीतो लेडीज विन्ग की अध्यक्षा अर्चना जी जवेरी और सचिव सीमा जी कोठारी ने अपील की है नागपुर और आसपास के गांवों में रहने वाले कलाकार इस प्रतियोगिता में जरूर हिस्सा ले और अपना हुनर दर्शाए अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क करें

Advertisement
Advertisement