Published On : Wed, Dec 24th, 2014

उमरखेड : शक्की पति ने पत्नी को जलाया, पति गिरफ्तार


उमरखेड (यवतमाल)।
तालुका के पोफाली पो.स्टे अंतर्गत आनेवाले आऊद गांव के खेत में पति ने पत्नी को जलाने की घटना सोमवार को घटी. इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रह्लाद दिगांबर बुरकुले नि.नागापुर (रुपाला) की लड़की मृतक पद्मिना पांडुरंग कबले, नि. आऊद, उमरखेड को उसके पति पांडुरंग साहेबराव कबले ने जलाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पांडुरंग कबले अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. रोज शारीरिक, मानसिक रूप से परेशान कर मारपीट करता था. उनके शादी को 1 साल हुआ था उनका ढाई महीने का बच्चा है. फिर भी आरोपी ने शक करना नहीं छोड़ा. आरोपी ने पहले पत्नी का गला दबाया फिर उसे जला दिया.

इसकी शिकायत मृतक के पिता प्रह्लाद बुरकुले ने पोफाली पो.स्टे में दर्ज की. शिकायत के आधार पर थानेदार अरुण राऊत ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसके खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. घटनास्थल पर पुसद डि.वाय.एस.पी. डॉ. आश्विनी ने भेंट दी. पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है.

Advertisement
File pic

File pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement