नागपुर : श्री. दिगंबर जैन महासमिति के गत 13 फरवरी को निकली राजस्थान तीर्थयात्रा सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे लौटेंगी.
श्री. दिगंबर जैन महासमिति के राज्य अध्यक्ष सुनील जैन पेंढारी के नेतृत्व मे 400 यात्रियों का दल राजस्थान जैन तीर्थो का दर्शन पूजा, विधान किया. पद्मप्रभु विधान, चंद्रप्रभु विधान, मुनिसुव्रतनाथ विधान, महावीर विधान अनेक तीर्थक्षेत्रो पर किया. समिति के सभी के आवास-निवास, भोजन की व्यवस्था की गई थी.
सभी यात्री सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे 12968 जयपूर-चेन्नई से नागपुर रेल्वे स्टेशन पर पहुचेंगे.
राष्ट्रीय स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. रेल्वे स्टेशन पर समय उपस्थित रहने की अपील श्री. दिगंबर जैन महासमिति के राज्य महामंत्री सुधीर आग्रेकर ने की है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement