Published On : Wed, Sep 15th, 2021

ITI: पहले दौर में केवल 932 सीटों पर प्रवेश

Advertisement

नागपुर. आईटीआई में प्रवेश हेतु पहला चरण पूरा हो चुका है. पहले राउंड में शासकीय आईटीआई सहित निजी 17 संस्थाओं में 3,660 सीटों में केवल 932 सीटें ही भर पाईं. यही वजह है कि अन्य पाठ्यक्रमों की तरह ही आईटीआई में भी आधे से अधिक सीटें खाली रहने की स्थिति बनी हुई है.

इस बार 15 जुलाई से आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई. पहला राउंड 12 सितंबर को खत्म हुआ. अब दूसरा राउंड 16 से 20 सितंबर तक चलेगा. संस्थाओं का कहना है कि कोरोना की वजह से लगाई गई पाबंदियों के चलते इस बार सीटें खाली रह गईं.

कई पालकों को प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी ही नहीं मिल सकी. वहीं दूसरी ओर पॉलिटेक्निक मराठी भाषा में शुरू किए जाने से भी आईटीआई प्रवेश पर असर पड़ा है. हालांकि राज्यभर में कुल सीटों 1,33,130 के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन प्रत्यक्ष रूप से प्रवेश नहीं हो सके.