Published On : Sat, Feb 11th, 2017

चार हृदय रोग अस्पतालों और ह्रदय विशेषज्ञ डॉक्टरों पर आयकर छापे

Advertisement


नागपुर
: आयकर विभाग ने शनिवार की सुबह शहर के चार बड़े हृदय रोग अस्पतालों पर छापे मारे और इन अस्पताल के संचालक डॉक्टरों के दिलों की धड़कन बेकाबू कर दी। इन अस्पतालों के साथ ही इनके संचालक डॉक्टरों के आवास पर भी छापे की कार्रवाई की गयी। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्णा हृदयालय अस्पताल, न्यूरॉन, अवंति अस्पताल के साथ एक अन्य अस्पताल कि जिसके बारे में मालूम नहीं हो सका, पर छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी तरह डॉ. माहुरकर, डॉ. फुलवानी, डॉ. गिरि के आवास पर भी जांच और छानबीन हो रही है। छापे में आयकर विभाग ने कुछ ऐसे दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें स्पष्टता का आभाव है। मालूम हुआ है कि इन अस्पतालों और डॉक्टरों पर करोड़ों का आयकर बकाया है।