Published On : Tue, Jan 17th, 2017

क्या नासुप्र आपको भी बरगला रही है?

Advertisement

NIT Nagpur
नागपुर: नव-वर्ष की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर सुधार प्रन्यास को बर्खास्त करने की प्रक्रिया को कैबिनेट की मंजूरी दी और साल भर तक चलने वाली एक कवायद का आगाज़ कर दिया। सरकार के इस निर्णय से राजनीतिक दल एवं कार्यकर्ता तो जरुर खुश हैं, लेकिन आम नागरिक हैरान-परेशान और घबराया हुआ है कि अगर वह नागपुर सुधार प्रन्यास के अधीन आने वाले क्षेत्र में रहता है और उसके समक्ष कोई नागरी समस्या खड़ी हो गई है तो वह क्या करे? किसके पास जाए? नासुप्र के पास कि मनपा के?

एक उदाहरण के जरिए इस बात को समझते हैं। कोराडी रोड स्थित रजत हाइट नामक इमारत के बिल्डर ने दस साल पहले पेरिफेरल के लिए 24 लाख रुपए और पौधेरोपण के लिए 25 हजार रुपए नासुप्र के पास जमा कराए, लेकिन आज तक बिल्डर नासुप्र के चक्कर काट रहा है, दस साल का वक़्त हुआ लेकिन उसका एक भी काम नहीं हुआ।

नासुप्र की बर्खास्तगी की खबर से बिल्डर हैरान है और वह समझ ही नहीं पा रहा है कि उसका काम अब भी होगा या नहीं? होगा तो कहाँ से होगा यानी नासुप्र से कि मनपा से?

Gold Rate
Tuesday 25 March 2025
Gold 24 KT 87,900 /-
Gold 22 KT 81,700 /-
Silver / Kg 98,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपुर टुडे नागपुर शहर के नागरिकों से अपील करता है कि यदि उनकी कोई मूलभूत समस्या है और नासुप्र ही उनकी समस्या दूर कर सकता है, लेकिन बारंबार आवेदन, ध्यानाकर्षण और अनुरोध के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं करता तो परेशान न हों, न ही किसी दलाल आदि के चक्कर में पड़ें। आप सीधे नागपुर टुडे से संपर्क करें। हमें अपनी समस्या बताएं। हम आपकी समस्या नासुप्र के अधिकारियों और सभापति तक पहुंचाएंगे और आपकी समस्या के समाधान में सहायक बनेंगे। नागपुर टुडे से जुड़ने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है, बस अपने मोबाइल पर नागपुर टुडे का एप डाउनलोड करना है और वहां निर्दिष्ट तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करानी है। आप 7448092921, 9823817980 इस मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या तमाम सम्बंधित दस्तावेज के साथ व्हॉट्स एप भी कर सकते हैं या फिर इस news@nagpurtoday.in मेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement