Published On : Fri, Apr 24th, 2015

वर्धा : आईपीएल सट्टे पर छापा, 1 गिरफ्तार, 1 फरार

Advertisement

IPL beting
वर्धा। आईपीएल मैच पर सट्टा-जुआ खेलने और खिलाने के आरोप में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने सुभाष जैन को उसके घर से गिरफ्तार किया, जबकि कार्रवाई के दौरान दूसरा आरोपी अंकुर जैन फरार हो गया. घटनास्थल से 75,315 रुपयों का माल जब्त किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के बीच मुकाबले के दौरान सिविल लाइन निवासी सुभाष जैन और उसका बेटा अंकुर जैन सट्टा-जुआ खेलने और खिलाने वाले हैं. अपराध शाखा की टीम ने 23 अप्रैल को सुभाष जैन के निवास पर छापा मारा. वहां जांच पड़ताल के दौरान दो टीवी, रिमोट, 1 लैपटॉप, 1 पेनड्राइव, 2 एक्सटेंशन बॉक्स, 2 मोबाइल हैंडसेट, 3 चार्जर, 1 लैंडलाइन फोन, 7900 रुपए नगद समेत 75,315 रुपयों का माल दो पंचों के सामने जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान अंकुर जैन घटनास्थल से फरार हो गया.

ये कार्रवाई एसपी अनिल पारस्कर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक महेश चाटे, उदयसिंह बारवाल, अशोक वाट, दिवाकर परिमल, अमर लाखे, आनंद भस्मे, समीर कड़वे, संजय गायकवाड़, किशोर आप्तुलकर, संजय देवकर, विलास बालपांडे, संचाली मुंगुले, शिल्पा राऊत, अजय वानखेड़े, दिनेश बोथरकर, अक्षय राऊत, अनूप कावले ने की. शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है.